आजम-ओवैसी की संभावित मुलाकात से टेंशन ? दूसरी बार रामपुर पहुंचे अखिलेश

रामपुर। एक वक्त समाजवादी पार्टी के मुस्लिम फेस कहे जाने वाले यूपी के नेता आजम खां पिछले करीब एक साल से जेल में बंद हैं। सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव को उनके लिए जिस शिद्दत के साथ उनको और सपा को लड़ाई लड़नी चाहिए थी, वो नहीं लड़े।

Advertisement

इसको लेकर अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने आजम से मिलने की बहुत कोशिश की लेकिन महामारी का बहाना बनाकर उनसे मिलने नहीं दिया गया। हालांकि कानूनी तौर पर पार्टी उनकी पूरी मदद कर रही है।

दरसअल, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी कैंप से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि वे जेल में बंद आजम खां से मुलाकात करने की तैयारी में हैं। उनकी तरफ से आजम खां को इस तरह का संदेशा भिजवाया गया है कि वे उनसे मुलाकात करना चाहते हैं। जेल में मुलाकात तभी हो सकती है जब आजम खां इसके लिए अपनी तरफ से हामी भरें। बताया जा रहा है कि इस संभावित मुलाकात को लेकर अखिलेश काफी घबराए हुए हैं।

आजम के जेल जाने के बाद दूसरी बार रामपुर पहुंचे अखिलेश
समाजवादी पार्टी से रामपुर के सांसद आजम खां के जेल जाने के बाद दूसरी बार रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने मौलाना मोहम्मद अली यूनिवर्सिटी में मीडिया से मुखातिब हुए। असदुदीन उवैसी के आजम खां से जेल में मिलने की बात कहने पर कहा कि मैं बरेली तक आया तो दूसरी पार्टियों के मोह जाग गया।

अब तक आजम खां से मिलने क्यों नहीं गए इस सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि जब पूरा परिवार जेल में है तो किससे मिलने आते। वहीं आजम खां से जेल में क्यों नहीं मिलने गये तो उन्होंने कहा कि महामारी के नियमों के चलते उन्हें नहीं मिलने दिया गया। जो भी सहयोग है और कानूनी लड़ाई में जो भी सहयोग है वह किया जायेगा।

अखिलेश ने कहा कि सरकार अगर भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर दे तो भ्रष्टचार खत्म हो जायेगा। जेल में बंद रामपुर के सांसद आजम खां को फंसाने में सरकार के साथ भ्रष्ट पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जिस पुलिस अफसर ने आजम खां को फंसाया वह आज ट्रांसफर पोस्टिंग के गंभीर आरोप में लिप्त हैं। उनका इशारा रामपुर में पूर्व में तैनात पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा की ओर था। वह टर्मिनेट कब होंगे?

कागजों में हेरफेर कर आजम खां को फंसाया जा रहा है
अगर यह सरकार एक आईपीएस को टर्मिनेट कर दे तो उप्र का पूरा करप्शन साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आईपीएस अधिकारी वक्त आने पर टर्मिनेट होंगे। वहीं जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें सपा सरकार ही सिफारिश के तौर पर लाई थी।

इस पर मीडिया ने सवाल किया कि क्या अधिकारी को सपा सरकार में सिफारिश के तौर पर लाया गया था तो इस पर वह गोलमोल जवाब देते आये। अधिकारी कागजों में दबाव बनाकर हेरफेर करवा कर आजम खां व उनके परिवार को फंसा रहे हैं।

आजम के मुद्दे को लेकर जल्द निकालेंगे साइकिल रैली

आजम के मुद्दे को लेकर आंदोलन न छेड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसके लिए हम जल्द साइकिल रैली निकालेंगे। वहीं दूसरे दलों द्वारा आजम खां पर डोरे डाले जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यहीं दूसरी पार्टियां खासकर कांग्रेस के नेताओं ने ही प्रशासन से मिलकर आजम खां को फंसाने का काम किया है।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव रामपुर में दूसरी बार आये हैं पहले आजम खां के जेल जाने के बाद आये थे। अखिलेश यादव प्रेस वार्ता से पहले आजम खां की पत्नि एंव शहर विधायक डा तंजीन फातिमा से मिलने उनके घर गये। इससे पहले भी तत्कालीन सपा सरकार में वह आजम खां के घर जा चुके हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here