अंबानी ने 1 घंटे में जितना कमाया, उतना कमाने में सामान्य वर्कर को लगेंगे 10 हजार साल

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने जहां एक ओर गरीबों की कमर तोड़ दी है, तो वहीं दूसरी ओर, भारत के सबसे अमीर लोगों ने इस दौरान जमकर पैसा कमाया है। महामारी के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जितना पैसा 1 घंटे में कमाया, उतना पैसा कमाने में किसी अन-स्किल्ड वर्कर को 10 हजार साल लग जाएंगे।

Advertisement

पिछले साल मार्च से अक्टूबर तक मुकेश अंबानी की संपत्ति दोगुनी हो गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उनकी संपत्ति 5.8 लाख करोड़ रुपए है। अंबानी ही नहीं, कुमार मंगलम बिड़ला, उदय कोटक, गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल, शिव नादर, लक्ष्मी मित्तल, साइरस पूनावाला, और राधाकृष्णन दमानी जैसे उद्योगपतियों की संपत्ति भी इस दौरान तेजी से बढ़ी है। NGO ऑक्सफैम (Oxfam) की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

गरीबों को महामारी से पहले की स्थिति में आने में एक दशक लगेंगे
‘द इनइक्वलिटी वायरस’ नाम की रिपोर्ट के अनुसार महामारी ने भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में असमानता को बढ़ाया है। दुनिया के सबसे बड़े 1,000 अरबपतियों की स्थिति तो नौ महीने में ही सुधर गई, लेकिन गरीबों को कोरोना से पहले जैसी स्थिति में आने में एक दशक से ज्यादा समय लग जाएगा। ऑक्सफैम दावोस सम्मेलन से पहले यह रिपोर्ट जारी करती है। इस साल यह सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है।

सबसे बड़े 100 अरबपतियों की संपत्ति 35% बढ़ी
भारत के सबसे बड़े 100 अरबपतियों की संपत्ति में मार्च 2020 के बाद से लगभग 13 लाख करोड़ रुपए, यानी 35% का इजाफा हुआ है। यह रकम देश के रक्षा बजट का लगभग चार गुना है। अगर ये पैसा भारत के 14 करोड़ गरीबों में बांटा जाए तो हर किसी के हिस्से में 94,045 रुपए आएंगे। 2009 से तुलना करें तो भारत के अरबपतियों की संपत्ति इस दौरान 422.9 अरब डॉलर (30.8 लाख करोड़ रुपए) बढ़ी है।

हर घंटे 1.7 लाख लोग बेरोजगार हुए, कुल 12.2 करोड़ लोगों की नौकरी गई
एक तरफ तो अमीर, ज्यादा अमीर हो गए, दूसरी ओर अप्रैल में हर घंटे 1.7 लाख लोगों की नौकरी चली गई। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के कारण 12.2 करोड़ कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। इसमें 75% लोग यानी करीब 9.2 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र के हैं।

इसके अलावा, भुखमरी, आत्महत्या, सड़क और रेल दुर्घटनाओं, पुलिस क्रूरता और समय पर इलाज न मिलने से असंगठित क्षेत्र के 300 से अधिक वर्कर्स की मृत्यु हो गई। ऑक्सफैम के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अप्रैल 2020 तक मानवाधिकारों उल्लंघन के 2582 मामले दर्ज किए थे।

11 अरबपतियों की कमाई से पूरा हो सकता है 10 साल का मनरेगा का बजट
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के दौर में भारत के 11 शीर्ष अरबपतियों की संपत्ति में जितनी वृद्धि हुई है, उतने पैसों से 10 साल के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) या 10 सालों तक स्वास्थ्य मंत्रालय का खर्च चलाया जा सकता है।

दुनियाभर में गरीब लोगों की संख्या 50 करोड़ पर पहुंची
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में 18 मार्च से 31 दिसंबर 2020 तक अरबपतियों की संपत्ति में 3.9 ट्रिलियन डॉलर (284 लाख करोड़ रुपए) का इज़ाफा हुआ। इस दौरान दुनिया के 10 सबसे बड़े अरबपतियों की संपत्ति 540 बिलियन डॉलर (39 लाख करोड़ रुपए) बढ़ी है।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, जेफ बेजोस सितंबर 2020 में अमेजन के सभी 8.76 लाख कर्मचारियों को 76.5 लाख रुपए बोनस दे सकते थे, फिर भी उनके पास महामारी से पहले जितनी संपत्ति होती। दूसरी ओर, गरीबों की संख्या 50 करोड़ बढ़ गई है। अक्टूबर में जारी वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार महामारी ने 6 करोड़ लोगों को भीषण गरीबी में धकेल दिया।

9 महीने की कमाई सब को फ्री वैक्सीन देने के लिए काफी
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कोरोनावायरस के आने के बाद दुनिया के 10 सबसे बड़े अरबपतियों ने जितनी संपत्ति बनाई है, वह दुनिया में हर किसी को गरीबी से बचाने और सबको एक कोविड-19 वैक्सीन फ्री में देने के लिए काफी है।’ रिपोर्ट ने कहा है, ‘कोरोनावायरस ने दिखा दिया है कि दुनिया में मानवता के पास गरीबी से निकलने का कोई स्थायी समाधान नहीं है। इस संकट में अरबपतियों की संपत्ति का लाखों लोगों की जिंदगी और करोड़ों रोजगार बचाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here