मस्जिद निर्माण की तैयारी: अप्रूवल के लिए ADA में अगले सप्‍ताह जमा होगा मस्जिद का नक्‍शा

अयोध्‍या। धन्‍नीपुर मस्जिद का नक्‍शा अप्रूवल के लिए अगले सप्‍ताह अयोध्‍या विकास प्राधिकरण मे जमा किया जाएगा। जिसके पांच सेट आर्किटेक्‍ट प्रोफेसर एसएम अख्‍तर ने ट्रस्‍ट के पास भेज दिए हैं। इसी सिलसिले में प्रोफेसर अख्‍तर को 24 तारीख को लखनऊ आना था, पर वे किन्‍हीं कारणों से नहीं आ सके। लेकिन उन्‍होंने प्राधिकरण में जमा करने वाली आर्किटेक्‍ट डिजाइन के पांच सेट भेज दिए हैं। अब उस पर अप्रूवल की कार्रवाई अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

Advertisement

मस्जिद ट्रस्‍ट IICF के सचिव अतहर हुसैन ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि अभी तक यह तय नहीं हो पाया था कि धन्‍नीपुर इलाके में बनने वाले भवन का नक्‍शा जिला पंचायत से पास होगा अथवा अयोध्‍या विकास प्राधिकरण से लेकिन प्राधिकरण के विस्‍तार क्षेत्र में धन्‍नीपुर के आ जाने से और एडीए के वीसी के बयान से साफ हो गया है कि मस्जिद का नक्‍शा प्राधिकरण ही अप्रूव करेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अब एडीए के नियमों के तहत सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं जिसमें विभिन्‍न सरकारी विभागों की एनओसी भी शामिल हैं । इस सिलसि‍ले में जल्‍द ही प्राधिकरण के अधिकारियों से ट्रस्ट के पदाधिकारी संपर्क करेगें।

1857 के स्‍वतंत्रता आंदोलन की दिखेगी झलक

अतहर हुसैन के मुताबिक मस्जिद ट्रस्‍ट का पूरा प्राजेक्‍ट इंडो इस्‍लामिक कल्‍चर फोकस करेगा। जिसे आजादी की लड़ाई सेभी जोड़ने के प्रयास किए जाएगें। उनका कहना है कि मस्जिद का नाम तो ध्‍न्‍नीपुर मस्जिद ही रहेगा लेकिन यहां बनने वाले म्‍यूजियम व कल्‍चरल रिसर्च सेंटर में 1857 की आजादी की जंग की तस्‍वीर दिखेगी। लाइब्रेरी व म्‍यूजियम में आजादी के सेनानियों के चित्र लगेंगे। इससे जुड़े साहित्‍य का संग्रह होगा।

कबीर रसखान जैसे संतो से जुड़े धार्मिक ग्रंथ व साहित्‍य के अलावा अवध क्षेत्र से लेकर साउथ एशिया के देशो में लोक साहित्‍य पहनावा व पाक कला को भी प्रस्‍तुत किया जाएगा जिसमें हिंदू मुस्लिम की मिली जुली सामाजिक साहित्‍य‍ि‍क व सांस्‍कृतिक सुगंध का समावेश दिखेगा।

रिसर्च सेंटर पर इंडो इस्‍लामिक कल्‍चर पर ही शोध किए जाएंगे। मानवीय व सामाजिक सेवा के मद्देनजर कम्‍युनिटी किचन में रोजाना 2 हजार लोगों को मुफ्त भोजन मिलेगा साथ ही सुपर स्‍पेसियलिटी हास्‍पिटल में उच्‍च श्रेणी के मुफ्त इलाज की भी व्‍यवस्‍था रहेगी।अतहर ने कहा कि अयोध्‍या मस्जिद का परिसर ,मस्जिद के साथ मानव सेवा का केंद्र के रूप में विकसित हो सके इसी पर ट्रस्‍ट का सारा फोकस रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here