डेजी शाह शुक्रवार को मुंबई में कोरियोग्राफर शबीना खान के डांस रियलिटी शो ‘बीयू रियलिटी इन रियलिटी’ के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचीं। वहां वे अपने पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हो गईं। डेजी ने आंखों में आंसू लिए हुए बताया कि जब वे जूनियर डांसर के तौर पर काम कर रही थीं, तब शबीना खान ने उन्हें इंस्पायर किया था।
नए टैलेंट को खोजने में मदद करेगा शो
शबीना खान के रियलिटी शो की लॉन्चिंग मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में की गई। ये शो शबीना खान की कंपनी ‘बीयू’ और ‘रियलिटी इन रियलिटी’ का जॉइंट वेंचर है, जो मुंबई में नए टैलेंट को खोजने में मदद करेगा।
कोरियोग्राफर के रूप में करियर की शुरूआत की थी
डेजी शाह ने अपने करियर की शुरूआत डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट के तौर पर की थी। फिर वे 2011 में कन्नड़ फिल्म ‘भद्रा’ में लीड रोल में दिखीं और 2014 में फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। बाद में, डेजी ने ‘हेट स्टोरी 3’ में अपने ग्लैम एक्ट की वजह से फैन फॉलोइंग बटोरी थी। 2018 में, वे एक बार फिर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आई थीं।