लखनऊ। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऐलान किया है कि हमारी भी पार्टी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। बताया कि इस चुनाव को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव चिह्न के सवाल पर कहा कि पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने से छोटी बड़ी सभी राजनीतिक पार्टियों को इसका लाभ मिलेगा। इससे मत प्रतिशत का भी फायदा होगा। पार्टियों को उनके मतदाता की पहचान होगी और समाज का हर वर्ग इससे संतुष्ट होगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव चिह्न पर पंचायत चुनाव हो, इसका निर्णय निर्वाचन आयोग ही करेगा। जो चुनाव चिन्ह पर चुनाव होना तय हो जाता है तो जनपदों में इसका असर दिखेगा। निश्चित ही तौर पर लोक जनशक्ति पार्टी एक बड़ी पार्टी के रुप में उत्तर प्रदेश में दिखलायी देगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर स्पष्टता नहीं है लेकिन लोजपा के कार्यकर्ताओं ने जनपदों में चुनाव की तैयारी को शुरु कर दिया है। जनपदों में बैठकें और सदस्यता चल रही है। आज के दिन में प्रदेश के 75 जिलों में लोजपा की सक्रियता है। हम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में लोजपा का नया कार्यालय लोक भवन के सामने खुल गया है। प्रदेश कार्यालय में रोजाना ही किसी न किसी जनपद से आये हुए कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हो रही है। जनपद अनुसार चुनावी रणनीति तैयार हो रही है, हर जिले में लोजपा के पास उम्मीदवार हैं।
Advertisement