‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार नायक तो अभिमन्यु सिंह खलनायक

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग जैसलमेर में शुरू हो चुकी है और इसे मार्च तक जारी रखा जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक जारी किए जाने के बाद अब कहानी में विलेन के लुक को भी रिलीज कर दिया गया है। निमार्ताओं ने साझा किया कि प्रतिभाशाली अभिनेता अभिमन्यु सिंह फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे।

Advertisement

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को और अधिक रोमांचक बनाने का काम इसके शीर्षक ने किया है।

फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सैनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे लेकर दर्शकों में बेहद संभावनाएं हैं।

‘बच्चन पांडे’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और यह साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here