IPL में घरेलू मैदान पर मैच नहीं होने से टीमों का समीकरण बिगड़ा, KKR फायदे में

नई दिल्ली। IPL 2021 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। किसी टीम का मैच उनके घरेलू मैदान पर नहीं है। नीलामी केे दौरान टीमें अपनी घरेलू पिच के अनुसार खिलाड़ी खरीदती हैं। टीम को 7 मैच घरेलू मैदान पर खेलने होते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि मैदान बदलने के बाद किस टीम को फायदा होता दिख रहा है और किसे नुकसान हो सकता है।

Advertisement

अक्षर पटेल-आर. अश्विन की जोड़ी अहमदाबाद और चेन्नई में 6 मैच खेलेगी

चेन्नई: टीम में 8 स्पिन विकल्प हैं। नीलामी में मोइन और गौतम को खरीदा। उनके 10 मैच मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता में हैं। जहां फ्लैट पिच है। मुंबई, बेंगलुरू का मैदान भी छोटा है। टीम के पास पिंच हिटर की भी कमी है।

कोलकाता: मुंबई-बेंगलुरू में 7, अहमदाबाद-चेन्नई में 7 मैच खेलने हैं। उनके पास दोनों तरह की पिच के लिए संतुलित खिलाड़ी हैं। बाउंसी पिच के लिए फर्ग्यूसन, कमिंस जैसे गेंदबाज हैं। स्पिन केे लिए हरभजन, कुलदीप, नरेन जैसे गेंदबाज हैं।

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। टीम में तीन विदेशी तेज गेंदबाज हैं। दो विदेशी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी, लेकिन उन्हें 9 मैच चेन्नई और दिल्ली में खेलने हैं। वहां की पिच स्पिन को मदद देती है।

पंजाब: बेंगलुरू में 5 मैच खेलने हैं। राहुल-मयंक कर्नाटक के लिए खेलते हैं। वहीं गेल, मंदीप, सरफराज, जॉर्डन बेंगलुरू के लिए खेल चुके हैं। तीन मैच मुंबई में भी, जहां की पिच बेंगलुरू की तरह ही है।

बेंगलुरू: चिन्नास्वामी सबसे हाई-स्कोरिंग मैदान। मैक्सवेल और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेमिसन को बड़ी रकम देकर खरीदा। हर्षल और सैम्स को ट्रेड किया। 7 मैच चेन्नई और अहमदाबाद की धीमी पिच पर।

दिल्ली: पहले तीन मैच मुंबई में हैं। चेन्नई-अहमदाबाद में भी उनका मैच है। कप्तान अय्यर, शॉ, रहाणे मुंबई से घरेलू मैच खेलते हैं। अहमदाबाद-चेन्नई में अक्षर और अश्विन की जोड़ी फिर बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी होगी।

सनराइजर्स: पहले 9 मैच चेन्नई-दिल्ली में खेलने हैं। पिच स्पिन को मदद करती है। टीम में राशिद, नबी और नदीम के रूप में अच्छे स्पिनर हैं। नीलामी में मुजीब और सुचित को भी खरीदा। पार्ट टाइमर के रूप में केदार और समद भी हैं।{राजस्थान: मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू में 10 मैच खेलने हैं। सभी पिचें हाई-स्कोरिंग। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज भी। टीम में आर्चर, त्यागी, टाई, मॉरिस, उनादकट हैं। स्टोक्स और दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here