वॉशिंगटन। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने दूसरी बार घर बसा लिया है। उन्होंने अमेरिका के सिएटल में अपने बच्चों के स्कूल लेकसाइड के साइंस टीचर डैन जैवेट से शादी की है। अरबपति बिल गेट्स भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। शादी की घोषणा डैन ने चैरिटेबल वेबसाइट गिविंग प्लेज पर की है।
डैन ने कहा, ‘संयोग है कि एक झटके में ही तमाम खुशियां मेरी झोली में आ गिरी हैं। मैं उसके साथ दांपत्य सूत्र में बंधा हूं, जो सबसे उदार और दयालु शख्सियतों में शामिल है। उनके साथ अब मैं जरूरतमंदों की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा कर सकूंगा। मैं ताउम्र शिक्षक ही रहा हूं और चैरिटी के कामों में किसी भी प्रकार की संपत्ति जुटाने की जरूरत नहीं पड़ी।’ वहीं, मैकेंजी ने कहा, ‘डेन एक शानदार इंसान हैं। उनको लेकर बहुत उत्साहित और खुश हूं।’
मैकेंजी दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला
दूसरी ओर, जेफ बेजोस ने भी डैन को शानदार शख्सिसत बताया। मैकेंजी स्कॉट को समाजसेविका के रूप में जाना जाता है। मैकेंजी के पास 53 अरब डॉलर (करीब 3.86 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति है। जिसकी बदौलत वे दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला हैं।
दो साल पहले ही बेजोस से तलाक हुआ
मैकेंजी का दो साल पहले ही बेजोस से तलाक हुआ था। तब उन्हें अमेजन के 38 अरब डॉलर (करीब 2.6 लाख करोड़ रु.) के शेयर मिले थे। तलाक के बाद से ही वे दान कर रही हैं। पिछले साल 6 अरब डॉलर (करीब 43,800 करोड़ रु.) दान किए थे। उन्होंने अपने स्टाफ से कहा था कि वे ऐसे तरीके बताएं जिससे ज्यादा और जल्द दान कर सकें।
डैन से मैकेंजी की पहली मुलाकात स्कूल में ही हुई थी
डैन जिस स्कूल में पढ़ाते हैं। उसी स्कूल में मैकेंजी के बच्चे भी पढ़ते हैं, और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों सामाजिक सरोकार में यकीन रखते हैं। इन्हीं खयालों के चलते दोनों की मुलाकात दांपत्य सूत्र में बंधने का कारण बनी। मैकेंजी दानवीर तो हैं ही, साथ ही कारों की शौकीन भी हैं। वे अक्सर महंगी कारों से सफर करती नजर आती हैं।