पंचायत चुनाव: बोर्ड परीक्षा से पहले होंगे या बाद में?

लखनऊ। पंचायत चुनाव आगामी 24 अप्रैल से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव में आरक्षण निर्धारण नए सिरे से करने के हाईकोर्ट के 15 मार्च के आदेश के बाद माना जा रहा था कि इस प्रक्रिया में समय लगने के कारण संभवत: बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम बाधित हो। लेकिन अब प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोग ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही यानि 23 अप्रैल तक चार चरणों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के चारों पदों के लिए मतदान कराने की तैयारी तेज कर दी है।

Advertisement

27 या 28 मार्च को जारी हो सकती है अधिसूचना
आयोग ने इन चुनावों के लिए जो प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया है, उसके मुताबिक आगामी 26 या 27 मार्च को पंचायतीराज विभाग आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ब्योरा आयोग को सौंप देगा। इसी क्रम में आयोग राज्य सरकार को चुनाव का प्रस्तावित कार्यक्रम भेज कर परामर्श मांगेगा। प्रदेश सरकार राज्यपाल की अनुमति लेकर इस प्रस्तावित कार्यक्रम को स्वीकृति देगी और उसी के अनुसार 27 या 28 मार्च को आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा। अप्रैल के पहले सप्ताह से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और पहले चरण का मतदान 10 अप्रैल को तथा आखिरी चरण का मतदान 22 या 23 अप्रैल को करा लिया जाएगा।

आज हो रही समीक्षा
हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए चुनाव निर्धारित समय से कराने के लिए ही राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोग गुरुवार 18 अप्रैल को सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेगा। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि कान्फ्रेंसिंग में कानून-व्यवस्था, लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाए जाने की प्रगति, जिलों में चुनाव सामग्री पहुंचने, चुनाव कार्मिकों की तैनाती व उनके प्रशिक्षण आदि के बारे में अब तक हुई तैयारी का जायजा लिया जाएगा।

खास-खास
-कुल 826 विकास खंडों में से 792 विकास खंडों की रिपोर्ट मिली
-कुल 80 हजार मतदान केन्द्र, इनमें 24,298 मतदान केन्द्र सामान्य (30%)
-21, 374 मतदान केन्द्र संवेदनशील (26%), 21,803 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील (26%)
-10, 168 मतदान केन्द्र परम संवेदनशील (13%)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here