गाजियाबाद में टंकी का पानी पीने से बच्चों समेत 44 लोगों की हालत बिगड़ी, कई गंभीर

गाजियाबाद। गाजियाबाद की एक सोसाइटी में शनिवार सुबह से हड़कंप मचा हुआ है। यहां बच्चे और बुजुर्ग समेत कुल 44 लोग अचानक बीमार पड़ गए हैं। कुछ की हालत तो इतनी खराब हुई है कि उनको अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है। बीमार होने के पीछे खराब पानी बताया जा रहा है।

Advertisement

यह है गाजियाबाद की महागुनपुरम सोसायटी। यहां शनिवार सुबह से हड़कंप मचा हुआ है। यहां पर डॉक्टरों की टीम आई और लोगों के इलाज में जुट गई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक शुक्रवार को यहां की पानी की टंकी की सफाई की गई थी, जिसके बाद जब लोगों ने उस पानी का इस्तेमाल किया तो वह बीमार पड़ने शुरू हो गए।

आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां लोगों का इलाज कर रही है और पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 44 लोग जिनमें बुजुर्ग और बच्चे शामिल है बीमार हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here