मुजफ्फरनगर में बैंड बाजे वाली शादी पर धर्मगुरुओं ने लगाई रोक

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को बुढाना इलाके के उमरपुर गांव की जमीयतुल इमाम जियाउर्रहमान ज़ामा मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शादी में बजने वाले बैंड बाजे व आतिशबाजी को छुड़ाने को लेकर एक फतवा जारी किया है। धर्मगुरुओं की मीटिंग में मौलाना ने होने वाली शादी में डीजे बैंड और आतिशबाजी होने पर शादी में निकाह ना पढ़ने का मौलाना को आदेश दिया।

Advertisement

मस्जिद के मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने बताया शादी ब्याह को लेकर इलाके के मौलानाओं के साथ हमने एक मीटिंग बैठक की थी, जिसमें हमने फैसला लिया है अगर किसी शादी ब्याह में बैंड डीजे बजेगा और आतिशबाजी होगी, तो हम मौलाना उस शादी में कोई भी निकाह नहीं पढ़वाएंगें।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह के शादी ब्याह में अगर बैंड बाजा या डीजे और आतिशबाजी होगी, तो आसपास का कोई भी इमाम शादी में नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here