कई समझौते : पीएम मोदी ने शेख हसीना को भेंट की 12 लाख कोविड-19 वैक्सीन की डोज

ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर मुहर लगी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की मौजूदगी में ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ।

Advertisement

बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत की ओर से 12 लाख कोविड-19 वैक्सीन की डोज उपहार के रूप में भेंट की। पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को 109 जीवनरक्षक एंबुलेंस भी सौंपी।

प्रधानमंत्री मोदी और बंग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ की सराहना की है। पीएम मोदी और शेख हसीना ने शनिवार को बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। हम इस प्रदर्शनी को कई देशों में ले जाने की योजना बना रहे हैं। दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई।

भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि पीएम मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने छह दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसी दिन भारत ने औपचारिक रूप से बांग्लादेश को एक मुल्‍क के तौर पर मान्यता दी थी।  पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे दोनों देश 1971 की विरासत को संरक्षित कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here