युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को लेकर पैट कमिंस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कमिंस ने कहा है कि नागरकोटी बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं।

Advertisement

कमलेश नागरकोटी 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आए थे। इसके बाद केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। हालांकि पहले दो सीजन चोट की वजह से वो ज्यादा खेल नहीं पाए। जबकि पिछले सीजन उन्होंने पांच मुकाबले खेले थे जिसमें 10 विकेट चटकाए थे।

केकेआर ने अपने अफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें पैट कमिंस ने कमलेश नागरकोटी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा मुझे जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी काफी पसंद है और केकेआर के युवा यंगस्टर कमलेश नागरकोटी भी जबरदस्त बॉलर हैं।

पैट कमिंस से ये भी पूछा गया कि उनका फेवरिट आईपीएल मोमेंट कौन सा है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि 2014 का सीजन उनके लिए सबसे बेहतरीन था। उन्होंने कहा, 2014 में मेरा पहला सीजन फेवरिट था। कोलकाता की टीम ने टाइटल जीता था और उसके बाद अगले दिन इडेन गार्डेन गए थे। पूरा पैक्ड हाउस था और हजारों फैंस सड़कों पर थे और पागल हो रहे थे।

आपको बता दें कि पैट कमिंस का परफॉर्मेंस पिछले सीजन मिला-जुला रहा था। कई मुकाबलों में वो विकेट नहीं चटका पाए थे। हालांकि दूसरे हाफ के दौरान उन्होंने अपनी लय प्राप्त की और अच्छा प्रदर्शन किया। कमिंस ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.86 का रहा था। अभी तक कमिंस ने कुल 30 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और 29 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here