मोदी ने किया ट्वीट, कहा- कोविड से जुड़े तमाम प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्र्ड हेल्थ डे पर बुधवार को देशवासियों से एक बार फिर कोविड से लड़ाई की तरफ ध्यान दिलाया है। उन्होंने सभी से कोविड से जुड़े तमाम प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारत सरकार, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित कई उपाय कर रही है, ताकि लोगों तक शीर्ष गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

भारत कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वल्र्ड हेल्थ डे पर, हमें कोविड 19 से लड़ने पर ध्यान रखना चाहिए, जिसमें मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है। उसी समय, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने और फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वल्र्ड हेल्थ डे उन सभी लोगों के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रशंसा का दिन है जो इस ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं। स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार का समर्थन करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का भी दिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here