बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने दी कोरोना को मात

बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत  हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। इसकी जानकारी खुद कंगना ने 8 मई को अपनी इंस्टा पोस्ट पर दी थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद से वह घर पर ही क्वारंटीन में थीं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रही थीं। अब अभिनेत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्होंने कोरोना की जंग जीत ली है। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी  पर पोस्ट शेयर कर दी।
कंगना ने लिखा-‘सभी को नमस्ते!, मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं कि कैसे मैंने इस वायरस को हराया लेकिन मुझे कहा गया है कि मैं इस वायरस के फैन क्लब को ऑफेंड ना करुं। हां, येह सच है कि अगर कोरोना के लिए कुछ कहा जाए तो बहुत सारे लोग नाराज हो जाते हैं. सभी चाहने वालों और शुभचिंतको कों थैंक्यू और प्यार!’
कंगना के कोरोना निगेटिव होने से उनके फैंस काफी खुश है। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहती है। हाल ही में आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है।  उसके बाद से कंगना  इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण इसकी रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। ‘थलाइवी’ के अलावा कंगना फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में भी नजर आयेंगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here