वैक्सीन की कमी पर राहुल का तंज, कहा-सरकार की नीति ध्यान हटाओ-तथ्य छिपाओ

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की जान समय पर ऑक्सीजन और बेड न मिलने की वजह से हुई है। जहां एक ओर पूरा देश ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहा है तो दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में अब वैक्सीन की कमी से लोगों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Advertisement

ऐसे में वैक्सीन को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट किया है और कहा है कि वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर गौर करे तो इसमें पांच अप्रैल के बाद से देश में वैक्सीन में कमी को दिखाया गया है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 267334 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 4529 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार इसी दौरान 389851 मरीज ठीक भी हुए. कोरोना के नए मामलों के साथ देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2,54,96,330 हो गया है।

बता दें कि देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की कमी की बात सामने आ चुकी है। आलम तो यह है कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत तक हो सकी है। इससे पहले एक मई से 18 से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का टीकाकरण करने का ऐलान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here