इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण : हरमनप्रीत कौर

मुंबई। भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण है और उनकी टीम इसे लेकर उत्साहित है। बता दें कि भारतीय महिला टीम ब्रिस्टल में एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम तीन टी-20 और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
कौर ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “टेस्ट मैच एक सपने की तरह है, मैं वास्तव में अपने जीवन में कई टेस्ट मैच खेलना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि हम इसे जारी रखेंगे। इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण है और हम इसे लेकर उत्साहित हैं। यह बहुत अच्छा अहसास था क्योंकि हम क्वारंटाइन में हैं और यह वहां मौजूद सभी लोगों से मिलने का मौका था। हमने जर्सी का आदान-प्रदान किया और यह बहुत अच्छा अहसास था।”
बता दें कि भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका में दिन-रात्रि टेस्ट भी खेलेगी। 2006 के बाद भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया में यह पहला टेस्ट होगा। 15 साल पहले 2006 में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक पारी और चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। मिताली राज, जिन्होंने आखिरी बार 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here