संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

जानेमाने अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। शनाया कपूर, करण जौहर और शशांक खेतान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म से अपनी फिल्मी पारी शुरू करेंगी। यह एक प्रेम-त्रिकोण पर आधारित फिल्म होगी। इसमें लक्ष्य ललवानी और गुरफेतह पीरजादा भी शनाया के साथ नजर आएंगे।

Advertisement

बताया जा रहा है कि शनाया कपूर, लक्ष्य ललवानी और गुरफेतह पीरजादा पिछले छह महीने से एक्टिंग की वर्कशॉप अटेंड कर रहे हैं।

चर्चा थी कि शनाया ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ से डेब्यू कर सकती हैं लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह करण जौहर और शशांक खेतान के प्रोडक्शन वाले प्रोजेक्ट से एंट्री लेंगी। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली थी। निर्माताओं को लॉकडाउन पूरी तरह खुलने का इंतजार है।

फिल्म की स्टोरी का बड़ा हिस्सा विदेश में शूटिंग का होगा, इसलिए कोविड-19 के माहौल के कंट्रोल होने का इंतजार है। इस फिल्म को 2022 में थियेटर्स में रिलीज करने का प्लान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here