तो क्या रिलायंस से छिनेगा सबसे बड़ी कम्पनी होने का तमगा

नई दिल्ली। देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) एलआईसी लेकर आने वाला है। सरकार की ओर से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है लेकिन आंकड़ों के साथ रोचक बात सामने आई है वह यह है कि एलआईसी का आईपीओ आते ही देश की सबसे बड़ी कम्पनी का तमगा मुकेश अंबानी की रिलायंस से छिन जाएगा। वह ताज एलआईसी के पास आ जाएगा।

Advertisement

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सरकार एलआईसी के आईपीओ से संबंधित इस माह इन्वैस्टमैंट बैंकों से प्रपोजल मांगे जा सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ हफ्तों में सरकार की ओर से इनविटेशन भी भेजे जा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार मार्च 2022 तक इस पर फैसला हो जाएगा। जेफरीज इंडिया के प्रखर शर्मा के अनुसार एलआईसी के आईपीओ आने के बाद कम्पनी का वैल्यूएशन 19 से 20 लाख करोड़ रुपए तक आंका जा सकता है।

मतलब साफ है कि जैसे ही कम्पनी मार्कीट में लिस्ट होगी तो वह देश की सबसे बड़ी कम्पनी बन जाएगी। मौजूदा समय में रिलायंस का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ है और मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कम्पनी है। वहीं एलआईसी का टोटल एसैट 439 बिलियन डॉलर से ज्यादा है और लाइफ इंश्योरैंस सैक्टर में कम्पनी का मार्केट शेयर करीब 70% है।

एलआईसी अपना आईपीओ लाने से पहले कई आर्थिक फैसले ले रहा है। प्राइम डाटाबेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वित्त 2020-21 की आखिरी तिमाही में एलआईसी ने 8 कम्पनियों से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here