अखिलेश का आरोप, भाजपा दो तरफा बातें करती और चालें चलती है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं। प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर कोई नियंत्रण नहीं है। दवाओं, इंजेक्शन की कालाबाजारी बेरोकटोक जारी है। भाजपा दो तरफा बातें और चालें चलती है। एक तरफ सरकार कहती है कि कोरोना का इलाज फ्री में है वहीं दूसरी ओर सरकारी बैंक कोरोना इलाज के लिए 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दे रहे हैं।

Advertisement

अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मिर्जापुर के तिलोवगांव में एक गंभीर मरीज को चारपाई पर लादकर परिजन आठ किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे। भाजपा राज में गंभीर मरीजों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं है। कानपुर में ठेले पर एक मरीज को लाने और कूड़ा गाड़ी में शव ले जाने की शर्मनाक घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों ने कोरोना संकट में लूट की कोई कसर नहीं छोड़ी। आगरा के पारस अस्पताल में ऑक्सीजन बंद कर मरीजों को मौत के मुंह में जाने दिया गया। सरकार ने जो दरें इलाज और आवश्यक दवाओं के लिए तय की, उनका कहीं पालन नहीं हो रहा।

कोरोना संकट के दौर में भी भाजपा सरकार ने अपनी खूब वाहवाही की। ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पा रहा है। दवाओं, इंजेक्शन का अकाल है। मुख्यमंत्री दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से भेंट वार्ता में व्यस्त रहे। प्रदेश में हाहाकार मचा है। जनता त्रस्त है। भाजपा जनता के दुख दर्द से जुड़ने के बजाय सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है। भाजपा का यही लोकतंत्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here