लंदन। ब्रिटेन का एल्डरली एज गांव। इसकी आबादी तो 4780 है, लेकिन यहां पोर्सा, लैंबोर्गिनी, ऑडी और बेंटले जैसी लग्जरी कारों की संख्या 200 से ज्यादा है। इसके चलते एल्डरली एज ब्रिटेन का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। लेकिन इन कारों के चलते यहां के लोग खुश नहीं है। उन्होंने हाल ही में नॉर्थ इंग्लैंड स्थित पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement
लोगों का कहना है कि इन लग्जरी कारों के चलते गांव की सड़कें और स्ट्रीट हमेशा भरी रहती हैं।
जगह-जगह फोटोग्राफरों की भीड़ जुटी रहती है। गांव में गाड़ियों को चलाने की सीमा 30 किमी प्रतिघंटा है। लेकिन इन कारों को चलाने वाले 80 से 90 किमी की रफ्तार से कारें चलाते हैं।
इस कारण वे सड़कों पर निकलने से डरते हैं। सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। इसलिए इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। यहां कई विदेशी रईस भी रहते हैं।