पब में नाेटाें से की गई सजावट, डेकोरेशन के डॉलर्स को संपत्ति मानकर देते हैं टैक्स

मियामी। अमेरिकी प्रांत फ्लोरिडा के पेंसाकोला में मैकगुएर्स आयरिश पब अपने खाने और ड्रिंक्स से ज्यादा इंटीरियर को लेकर चर्चा में रहता है। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि पब की सीलिंग जो इतनी कमाल है। यहां स्टाइलिश लाइटें तो हैं ही, उनके साथ ही नोट भी लटकाकर रखे गए हैं और वह भी असली।

Advertisement

एक अनुमान के मुताबिक, पब की सीलिंग में 20 लाख डॉलर की रकम जितने नोट लटके हैं। अब जाहिर सी बात है, इतनी ज्यादा रकम पब में यूं ही डिजाइनिंग के लिए रखी होगी तो भला किस चोर का मन नहीं ललचाएगा कि यहां आकर चोरी की जाए। यहां भी चोरी की कोशिशें हो चुकी हैं लेकिन हर बार चोर गिरफ्त में आ गए। पब के मालिक सजावट के लिए रखे इन नोटाें को संपत्ति मानकर बाकायदा टैक्स भी देते हैं।

यहां से चोर अगर कुछ चुराएं भी तो उसे कोई फायदा नहीं होगा

यह पब साल 1977 में मार्टिन मैकगुएर व उनकी पत्नी मौली ने शुरू किया था। मैकगुएर बार संभालते व मौली टेबल्स। पब खुलने के बाद सबसे पहले कस्टमर ने मौली को एक डॉलर की टिप दी तो उन्हाेंने उस पर तारीख लिखकर साइन करके गुडलक के तौर पर वहीं लटका दिया। उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि वह जो कर रही हैं, वह परंपरा बन जाएगी जो आज भी निभाई जा रही है।

जब पब में लोगाें ने मौली की टिप का डॉलर लगा देखा तो उन्हाेंने अपनी टिप के साथ ऑटोग्राफ देना शुरू किया ताकि वह उसे भी टिप वाली रकम के साथ सीलिंग पर लटका सकें। बस, तभी से ये कलेक्शन बढ़ता ही चला गया। मैकगुएर के एक करीबी ने बताया, 15 हजार वर्ग फीट में फैले इस पब का हर सीलिंग पर डॉलर लटके हैं। जब जगह कम हुई तो मालिकाें ने इसे दीवाराें पर लगाना शुरू कर दिया।

पब से बाहर के लोगाें के साथ यहीं काम करने वाले एक कर्मी ने ही पांच हजार डॉलर चुराने की कोशिश की। कई लोग यहां से डॉलर ले जाते है मगर वे चलते नहीं क्याेंकि उन पर टिप वाली तारीख लिखी होती है। मार्कर से तारीख लिखी होने के कारण ये पुलिस की पहचान में आ जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here