जियो: 1 रुपये ज्यादा देकर 28 दिन बढ़ जाएगी वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग भी

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्रीपेड प्लान यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट ऑफर करने के लिए जाने जाते हैं। कंपनी कई ऐसे प्लान ऑफर करती है, जिनमें कम कीमत में ज्यादा डेली डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्रीपेड प्लान के मामले में यूजर्स से कई बार सही प्लान चुनने में गलती हो जाती है। इसीलिए यहां हम आपके एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके वैलिडिटी को 28 दिन बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।

Advertisement

रिलायंस जियो का 598 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में रोज 2जीबी डेटा के हिसाब से टोटल 112जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में कंपनी देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

रिलायंस जियो का 599 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में कंपनी हर दिन 2जीबी के हिसाब से कुल 168जीबी डेटा दे रही है। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे कई जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

दोनों प्लान में कौन है आपके लिए बेस्ट?
जैसा कि आपने देखा जियो के 598 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। वहीं, अगर आप एक रुपये एक्स्ट्रा पे करते हैं, तो आपको जियो का 599 रुपये वाला प्लान मिल जाएगा। इस प्लान में कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी दे रही है। दोनों प्लान के अपने फायदे और कुछ नुकसान भी हैं।

598 रुपये वाले प्लान में आपको वैलिडिटी तो कम मिलती है, लेकिन कंपनी इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। वहीं, 599 रुपये वाले प्लान में आपको ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी, लेकिन इसमें आपको डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here