लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चमकाने में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने जब से यूपी में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है, उसके बाद से लगातार लखनऊ की शोभा को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
Advertisement
इस बीच लखनऊ रिवर फ्रंट से दर्जनों हाई मास्क लाइटें चोरी होने का मामला सामने आया है। इस बार में जब सिंचाई विभाग से पूछा गया तो उनके पास भी कोई ठीक जवाब नहीं मिला। इस बारे में एलडीए और सिंचाई विभाग दोनों अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, लाइटों के भुगतान रुके होने की वजह से ठेकेदारों ने लाइटें उतरवा ली है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से ठेकेदारों को लाइटों का भुगतान नहीं हुआ, जिसके कारण पिछले दिनों ठेकेदारों ने रिवर फ्रंट से लाइटें उतरवा ली है।