नई दिल्ली। पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू की रार थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि कांग्रेस चाहती है दोनों के बीच चली आ रही सियासी तनातनी जल्द खत्म हो लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। सिद्धू अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस से कई बार गुहार लगा चुके हैं। इतना ही नहीं सिद्धू दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें अब तक तव्वजों नहीं देती नजर आ रही है।
सिद्धू आज मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचे थे और उम्मीद थी कि उनकी मुलाकात राहुल गांधी से होगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और उनको एक बार फिर निराशा हाथ लगी है।
पंजाब से आज ही दिल्ली पहुंचे थे नवजोत सिंह सिद्धू लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि उनके साथ कोई मीटिंग नहीं है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता शाम को अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास 10 जनपथ चले गए थे, तभी लग गया था कि शायद सिद्धू को आज निराश लौटना होगा।
हालांकि दोनों की मुलाकात बुधवार को हो सकती है। बता दें कि सिद्धू राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए पंजाब के पटियाला स्थित घर से निकले थे लेकिन राहुल ने साफ कर दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कोई बैठक नहीं है।
बता दें कि पंजाब कांग्रेस काफी संकट में नजर आ रही है। दरअसल कैप्टन बनाम सिद्धू की रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है।
माना जा रहा है कि पंजाब में एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम का चेहरा हो सकते हैं लेकिन सिद्धू की नाराजगी को अभी तक कांग्रेस दूर नहीं कर सकी है।