पृथ्वी और देवदत्त को इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजे जाने को लेकर टीम इंडिया ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को नहीं भेजे जाने से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) खुश नहीं हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड टूर पर भेजे जाने की मांग की थी लेकिन एक हफ्ते के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया है।

Advertisement

दरअसल टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के पास ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल और के एल राहुल का विकल्प मौजूद है। वहीं रिजर्व प्लेयर के तौर पर अभिमन्यु ईस्वरन भी टीम के साथ गए हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स से पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड टूर पर भेजे जाने की मांग की थी।

इंडियन टीम के मैनेजर गिरीश डोंगरे ने 28 जून को ही रिप्लेसमेंट के लिए बीसीसीआई को लेटर लिखा था। हालांकि अभी तक चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स चेतन शर्मा की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया है। एक हफ्ते के बावजूद भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

वहीं हाल ही में ये भी खबरें आई थीं कि चेतन शर्मा इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए दोनों ओपनर्स को यूके भेजने से कतरा रहे हैं। यह माना जा रहा है कि चेतन शर्मा अपने रास्‍ते में आलोचनाओं को नहीं आने देना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पृथ्‍वी शॉ और देवदत्‍त पडिक्‍कल इस समय लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here