नई दिल्ली। कैबिनेट विस्तार और फेरबदल के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए मंत्रियों के साथ काम शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर और आईआईएससी बैंगलोर जैसे केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों के निदेशकों के साथ बातचीत की। इस बातचीत में नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए।
सूत्रों ने कहा कि यह बातचीत हमारे शिक्षण संस्थानों में और सुधार सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों का एक हिस्सा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल और विस्तार किया, जिसमें कई मंत्रालयों के मंत्री बदले गए। आज दिन भर नए मंत्री अपना पदभार ग्रहण करते रहे।
बात दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रीपरिषद का आकार अब बड़ा हो गया है। इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रीपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।