अपने-अपने गांव के शिवालयों में जलाभिषेक करें शिवभक्त, सुरक्षित रहेंगे तो कांवड़ यात्रा निकलती रहेगी

प्रयागराज। कावड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आने के बाद साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी स्थगित करने की वकालत की है। परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने सभी शिवभक्तों से अपील की है कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित रखना ही सही होगा।

Advertisement

नरेंद्र गिरि ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की इच्छा थी कि कांवड़ यात्रा कराई जाए। मगर कोरोना की वजह से इसे रोकना जरूरी है। लोग सुरक्षित रहेंगे तो कांवड़ यात्रा निकली रहेगी।

अपने गांव के शिवालयों में करें जलाभिषेक
नरेंद्र गिरी ने कहा है कि सभी शिवभक्त पिछली बार की तरह इस बार भी अपने गांव के शिवालयों में जलाभिषेक करें और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करे। हालांकि, अगले महीने से शुरू हो रहे सावन के महीने से पहले कांवड़ यात्रा को लेकर असमंजस बना हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा था पुनर्विचार करें
वहीं, मामले पर बीती 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार से एक बार पुनर्विचार करने को कहा है। ऐसे में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनका कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की ओर तो है पर तीसरी लहर के आने की आशंका भी है। ऐसे में पहले जीवन की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए। नागरिकों की सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here