हंगामे पर बोले मोदी: दलितों, महिलाओं को मंत्री नहीं देखना चाहता विपक्ष

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉनसून सेशन में अपने नए मंत्रियों का परिचय कराते हुए विपक्ष पर तंज कसा। विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं, दलित और आदिवासी नेता मंत्री बने हैं। बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण परिवारों से आने वाले लोगों को भी मंत्री बनने का मौका मिला है। इस पर सभी को खुशी होनी चाहिए थी। उनका मेज थपथपाकर स्वागत करना चाहिए था। लेकिन कुछ लोगों को दलितों, महिलाओं और पिछड़ों का मंत्री बनना रास नहीं आता है। इसलिए वे उनका परिचय नहीं कराने दे रहे हैं।

Advertisement

पीएम मोदी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हंगामे को लेकर विपक्ष से नाखुशी जाहिर की और कहा कि यह परंपरा ठीक नहीं है।

पीएम ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी,​ किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।’

Parliament Monsoon session live updates opposition on covid farmers and  petrol price hike Monsoon session live: आज से शुरू हो रहा है संसद का मॉनसून  सत्र, कोविड-किसान और महंगाई पर केंद्र को

बता दें कि विपक्ष जासूसी कांड, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा मचा रहा था। इसी दौरान पीएम मोदी अपने नव-नियुक्त मंत्रियों का परिचय दे रहे थे। हालांकि, विपक्ष ने इतना हंगामा किया कि पीएम मोदी बीच में ही रुक गए और उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह कहा कि  विपक्षी पार्टियां दलितों, महिलाओं और पिछड़ों को मंत्री नहीं देखना चाहतीं।

पीएम मोदी ने हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि नए मंत्रियों को सदन में इंट्रोड्यूस्ड माना जाए।

संसद का मॉनसून का सत्र आज से शुरू हो चुका है। सरकार इस सत्र में कई विधेयक पास कराने की तैयारी में है वहीं विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। जिनमें से एक है कोरोना टीकाकरण। विपक्षी नेता महंगाई समेत टीकाकरण के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी बीच पीएम मोदी ने कहा है कि वह कठिन सवालों के लिए भी तैयार हैं लेकिन माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

पीएम मोदी ने टीकाकरण पर बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी ‘बाह’ में कोरोना का टीका लगवाया है वह बाहुबली बन गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 40 करोड़ लोग बाहुबली बनचुके हैं। मॉनसून सत्र के दौरान पीएम मोदी को छाते लेकर आते संसद में देखा गया।

मॉनसून की बारिश के बीच छाता लेकर संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी सांसदों और दलों से अपील करते हैं कि वे कठिन से कठिन सवाल पूछें। लेकिन सरकार को भी जवाब देने का मौका दें। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और लोगों का विश्वास कायम होगा।

पीएम मोदी बोले- शांतिपूर्ण तरीके से सवाल उठाएं।  मैं चाहता हूं कि सभी सदस्य कठिन सवाल उठाएं जाएं, लेकिन शांतिपूर्ण माहौल में। मुझे आशा है कि आप सभी को कम-से-कम एक बार टीका लगाया गया होगा। अपनी ‘बाह’ में टीका लगवाकर आप सभी बाहुबली बन गए हैं। कोरोना से लड़ने का यही एकमात्र तरीका है।

पीएम मोदी ने कहा, “देश में करीब 40 करोड़ लोग बाहुबली भी बन चुके हैं। मैं चाहता हूं कि सांसद प्राथमिकता के साथ महामारी के मुद्दों पर प्रभावी ढंग से चर्चा करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here