पाकिस्तान में बड़ा हादसा: ट्रक और बस की टक्कर में 30 लोगों की मौत

मुजफ्फरगढ़। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बस और ट्रक की टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं। 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। हादसा मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास इंडस हाइवे पर हुआ।

Advertisement

डॉन न्यूज के मुताबिक बस सियालकोट से राजनपुर की तरफ जा रही थी। इलाके के कमिश्नर डॉ. इरशाद अहमद ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंच गई है। मरने वालों के शव और घायलों को डेरा गाजी खान इलाके के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा है कि वे घटना पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे का शिकार हुए लोग ईद पर अपने घर जा रहे थे।

राहत दल के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने ही घायलों को बस से बाहर निकाला।
राहत दल के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने ही घायलों को बस से बाहर निकाला।
मरने वालों के शव और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
मरने वालों के शव और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here