आज आएंगे CISCE बोर्ड के नतीजे: दोपहर 3 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

लखनऊ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के नतीजे आज दोपहर तीन बजे जारी होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षाएं नहीं हुई थीं। इस कारण रिजल्ट इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर होंगे। यही कारण है कि स्टूडेंट्स व पेरेंट्स में रिजल्ट कैसा आएगा, इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement

दोपहर बाद 3 बजे सीआईएससीई की वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा। नतीजों की जानकारी एसएमएस से भी हासिल की जा सकती है।

प्रदेश में 400 से ज्यादा स्कूल
प्रदेश में सीआईएससीई से एफिलिएटेड स्कूल की संख्या 400 से ज्यादा है। वही राजधानी लखनऊ में करीब 80 स्कूल हैं। लखनऊ के निजी स्कूल सिटी मांटेसरी स्कूल में इस बार भी करीब 6257 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बोर्ड रिजल्ट जारी होने जा रहा है। यह संख्या किसी एक स्कूल के लिहाज से पूरे देश में सर्वाधिक है।

इन आसान 5 स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर ही रिजल्ट 2021 का लिंक एक्टिवेट मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद ICSE, ISC और कोर्स चुनना होगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी जैसे यूनिक आइडी, कैप्चा भरकर सब्मिट करना होगा
  • सब्मिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

पांच सालों के मार्क्स पर बेस होगा इवैल्यूएशन
सीबीएसई व यूपी बोर्ड से अलग सीआईएससीई ने पांच सालों के मार्क के आधार पर इवैल्यूएशन करने का निर्णय लिया था। इसमें इंग्लिश के अलावा बेस्ट 3 विषयों को मार्क्स को जोड़ा जाएगा। इन मार्क्स की फीडिंग लगभग एक महीने पहले ही बोर्ड द्वारा करा ली गई है। हालांकि यह तो लगभग तय है कि सभी बच्चों को पास किया जाएगा, जो स्टूडेंट्स रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे उन्हें बोर्ड परीक्षा में बैठने का अवसर अगले साल ही मिल पाएगा।

रिजल्ट को लेकर नही दिख रहा जोश
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रभारी व लखनऊ के सेंट जोसफ ग्रुप ऑफ स्कूल के एमडी अनिल अग्रवाल के मुताबिक रिजल्ट को लेकर इस बार स्टूडेंट ज्यादा नर्वस है ,हालांकि रिजल्ट को लेकर जो उत्सुकता हर साल देखी जाती थी। वैसा इस बार नही है पर रिजल्ट आ रहा है।

एक नजर आंकड़ों पर

यूपी में कुल CISCE स्कूल की संख्या: 422।

लखनऊ में CISCE स्कूल की संख्या: 80।

प्रदेश में 10वीं (ICSE): 1 लाख स्टूडेंट्स।

प्रदेश में 12वीं (ISC): 80 हजार स्टूडेंट्स।

लखनऊ में 12वीं (ISC): 12 – 13 हजार स्टूडेंट्स।

लखनऊ में 10वीं (ICSE): 16 – 17 हजार स्टूडेंट्स।

लखनऊ के निजी स्कूल CMS के 13 कैंपस में स्टूडेंट काउंट

  • ICSE – 3509
  • ISC – 2748
  • कुल बोर्ड स्टूडेंट्स- 6257

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here