येदियुरप्पा को हटाकर भी उनसे ही ताकत पाएगी भाजपा, जानें पूरा प्लान

नई दिल्ली। लंबे समय से चली आ रही अटकलों के बीच सोमवार को कर्नाटक के सीएम पद से आखिरकार बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। येदियुरप्पा को पद से हटाना बीजेपी के लिए आसान नहीं था क्योंकि वह कर्नाटक की जनता में काफी पसंद किए जाते हैं और वहां के सबसे मजबूत लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

Advertisement

इसलिए राजनीतिक गलियारों में यह भी कहा जा रहा था कि येदियुरप्पा को हटाने से बीजेपी को राज्य में नुकसान हो सकता है। हालांकि, बीजेपी ने अब ऐसी योजना बनाई है जिससे येदियुरप्पा को हटाकर भी वह उनकी ताकत का इस्तेमाल करती रहेगी।

कर्नाटक में पहली बार बीजेपी की सरकार बनवाने वाले येदियुरप्पा को पार्टी यूं ही जाने देने के मूड में नहीं है। बल्कि उनके राजनीतिक कद को ध्यान में रखते हुए अब पार्टी उनका उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया में भी येदियुरप्पा की मदद लेगी। पार्टी यह भी उम्मीद कर रही है कि नए मुख्यमंत्री को पूर्व सीएम का समर्थन मिले। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि मौजूदा विधायकों में से ही पार्टी किसी एक को सीएम बनाएगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, येदियुरप्पा जब दिल्ली आए थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी येदियुरप्पा को सक्रिय राजनीति में बनाए रखना चाहती है।

पार्टी में एक सोच यह भी है कि किसी सांसद के बजाय विधायकों में से ही नेता चुना जाए, ताकि उपचुनाव की जरूरत न पड़े। ऐसे में किसी विधायक या विधान परिषद सदस्य के नाम पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस बारे में फैसला ले सकता है। विधायकों की राय जानने व नए नेता के चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बतौर पर्यवेक्षक बेंगलुरु भेजा जा सकता है। प्रधान पूर्व में कर्नाटक के प्रभारी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here