ममता ने क्या कहा-2024 में मोदी के खिलाफ विपक्ष से कौन होगा चेहरा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों में दिल्ली में अपना डेरा जमायी हुई है। ममता बनर्जी इस समय में पूरे विपक्ष को एक जुट करना चाहती है। इस वजह से यहां पर वो कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर नई रणनीति बनाने में जुट गई है।

Advertisement

उन्होंने बीजेपी को हराने का नया फार्मूला भी बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर अगर सभी क्षेत्रीय दल एक हो जाते हैं तो बीजेपी को रोका जा सकता है। दरअसल 2024 में बीजेपी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष इस समय रणनीति बनाने में जुट गई है।

हालांकि मोदी को रोकने के लिए विपक्ष से कौन चेहरा होगा इसको लेकर समय-समय पर कयास जरूर लगते हैं। पश्चिम बंगाल में शानदार जीत दर्ज करने वाली ममता को इसका दावेदार बताया जा रहा है लेकिन ममता ने अब इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह एक साधारण कार्यकर्ता हैं।

ममता ने कहा कि वह अपना चेहरा नहीं, जनता को चेहरे के रूप में देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काफी मजबूत है लेकिन इस बार विपक्ष बीजेपी से ज्यादा मजबूत रहेगा। ‘

अच्छे दिन’ बहुत देखा, हम सच्चे दिन देखना चाहते हैं. कल लोगों ने मोदी को समर्थन किया होगा लेकिन आगे नहीं करेंगे। जिनके घर मे मौत हुई क्या वो समर्थन करेंगे? हालांकि मोदी के खिलाफ विपक्ष से कौन चेहरा होगा इसको लेकर ममता ने कहा कि क्या मैं राजनीतिक ज्योतिष हूं? यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। किसी को तो नेतृत्व करना ही है। समय आने पर चर्चा करेंगे। मैं अपनी राय नहीं थोपना चाहती।

मैं सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से मिल रही हूं। लालू यादव ने कल फोन पर बात की। रोज हम बात कर रहे हैं। अभी तीन साल है। हम चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सभी के लिए सम्मान है।

सोनिया गांधी विपक्ष की एकजुटता चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा,कि नरेंद्र मोदी से देश की टक्कर होगी। लोकतंत्र को बचाने के चेहरे आ जाएंगे। मैं बनारस, मथुरा, वृंदावन जाऊंगी। ये मेरा देश है। गुजरात से आकर मोदी इनसाइडर हो गए तो मैं आउटसाइडर कैसे हो गई?

हाल में पश्चिम बंगाल में ममता ने जीत की हैट्रिक लगाकार वहां पर फिर से सत्ता हासिल की है। ममता की ये जीत इसलिए खास रही है क्योंकि बीजेपी ने ममता को रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया था।

इसके साथ ममता का कद भी इस जीत की वजह से एकाएक बढ़ गया था और उन्होंने अपने पांव राष्ट्रीयराजनीति में पासरने शुरू कर दिये हैं।

2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लडऩे के लिए पीएम मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा? ये सवाल अभी से पूछा जा रहा है। इसका जवाब खोजा जा रहा है लेकिन ममता बनर्जी ने अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की अगुआई करने की तैयारी में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here