यूपी में भी मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और पेंशन, सीएम योगी ने मांगी फाइल

लखनऊ। केन्द्रीय कर्मचारियों के तहत अब यूपी के भी कर्मचारियों को पेंशन और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सीएम योगी ने पेंशन और महंगाई भत्ता जल्द देने का ऐलान किया है। इससे यूपी के 28 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। सीएम योगी ने सभी पेंशनर और राज्य कर्मचारियों की फाइल मांगी है। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को कोरोना काल में राज्य कर्मियों के रोके गए डीए को जारी करने के लिए आदेश जारी किया है।

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मियों व पेंशनर्स की तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ता / महंगाई राहत (डीए/डीआर) देने से संबंधित गतिविधियां वित्त विभाग में शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश मिलते ही 11 फीसदी बढ़ा डीए व डीआर का लाभ देने से संबधित अधिसूचना तत्काल जारी कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद पिछले सप्ताह शासन स्तर पर डीए व डीआर वृद्धि का लाभ दिए जाने से संबंधित पत्रावलियां तैयार कर ली गई हैं। वित्त विभाग ने बढ़े हुए डीए, डीआर से संबंधित आंकड़ें, इससे राज्य सरकार के खजाने पर पड़ने वाले व्ययभार से संबंधित पत्रावली तैयार कर ली है।

ये पत्रावलियां अपर मुख्य सचिव वित्त के पास भेज भी दी गई हैं। वहां से होते हुए पत्रावली मुख्यमंत्री के पास जाएंगी। मुख्यमंत्री का अनुमोदन होने पर इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

डीए, डीआर वृद्धि का लाभ देने पर खजाने पर पड़ेगा 6500 करोड़ का भार

11 फीसदी वृद्धि का फैसला हो जाने पर कर्मचारियों व पेंशनर्स को 28 फीसदी डीए व डीआर मिलने लगेगा। अभी यह 17 फीसदी ही है। जनवरी 2020, जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 में देय महंगाई भत्ते का लाभ एक अगस्त को मिलने वाले जुलाई माह के वेतन के साथ जुड़ जाएगा। राज्य के करीब 15 लाख कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ ही करीब 12 लाख पेंशनर्स को बढ़े दर पर डीए, डीआर दिए जाने पर राज्य सरकार के खजाने पर करीब 6500 करोड़ रुपये सालाना का व्ययभार बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here