नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। कल उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी जबकि मंगलवार को उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मिलकर मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की है। उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब बेबाकी से दिया है। लालू यादव ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की दोस्ती पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि एलजेपी में जो भी हो रहा हो लेकिन हमारे लिए तो उस पार्टी के लीडर चिराग पासवान ही हैं। हम चाहते हैं कि तेजस्वी और चिराग साथ हों। उन्होंने इशारों में यह भी कह दिया है आने वाले समय में चिराग और तेजस्वी गठबंधन कर सकते हैं।
इसके साथ ही तीसरे मोर्चे को लेकर कहा है कि यह एक कदम साबित हो सकता है। लालू यादव ने नीतीश के पीएम बनाने की बात पर चुटकी ली है। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटिरियल बताया था।
इस पर लालू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि पेंद्र कहते हैं नीतीश पीएम मैटिरियल हैं, वहीं एनडीए कहती है कि अब प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि इनमें आपसी तालमेल ही कहीं नहीं दिखता, ऐसे में किस को क्या करना है और क्या बोलना है ये स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि अगले साल कई राज्यों में विधान सभा चुनाव को देखते हुए लालू यादव एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गए है। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद से वो दिल्ली में है। कोरोना और अपनी सेहत की वजह से लालू अभी बिहार नहीं लौटे लेकिन उनकी राजनीति में बढ़ती सक्रिया से विपक्ष भी टेंशन में आ सकता है। कयास लगाया जा रहा है आने वाले समय में लालू की सक्रियता ने नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है।
6 August 2021.
This is the last day BestLocalData.com will be online and operate. We are shutting down and all our data is for sale for $99.
Regards,
Hildegarde