नई दिल्ली। राजनीति में अक्सर कब कौन दोस्त बन जाये ये किसी को पता नहीं होता है। कभी किसी ने नहीं सोचा था कि शिवसेना और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र में गठबंधन होगा। इतना ही नहीं तमाम अड़चनों के बावजूद वहां पर महाविकास अघाड़ी की सरकार चल रही है। कल यानी सोमवार को संजय राउत ने राहुल गांधी से खास मुलाकात की थी।
संजय राउत ने इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी बहुत जल्द महाराष्ट का दौरा कर सकते हैं।
इसके साथ ही संजय राउत ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी बालासाहेब ठाकरे के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं। राहुल गांधी जानना चाहते हैं कि बालासाहेब ठाकरे कैसे पार्टी का संचालन करते थे और दूसरे दलों के नेताओं से उनके रिश्ते कैसे थे।
संजय राउत ने आगे कहा है कि बैठक के दौरान राहुल गांधी बेहद सकारात्मक और आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे। संजय राउत ने ये बाते एक अंग्रेजी अखबार में बातचीत में कही है।
उन्होंने इस दौरान अखबार को बताया कि राहुल गांधी शिवसेना की वर्किंग स्टाइल के बारे में जानना चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि राहुल गांधी बालासाहेब के स्वभाव और उनके काम करने की स्टाइल के बारे में जानना चाहते हैं। वह जानना चाहते हैं कि कैसे सेना प्रमुख ने पार्टी और उसके नेताओं को हैंडल किया। उनके दूसरे दलों के नेताओं के साथ कैसे रिश्ते थे। इसके साथ संजय राउत ने कहा है कि राहुल गांधी आने वाले दिनों में महाराष्ट्र का दौरा कर सकते हैं।
इस दौरान गठबंधन के नेताओं के साथ भी उनकी मुलाकात होगी। ऐेसे में राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे को लेकर वहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई। कुल मिलाकर शिवसेना और कांग्रेस ये दोस्ती बीजेपी के लिए आने वाले समय में परेशानी पैदा जरूर कर सकती है।