अमरोहा में हुआ सम्मेलन, सतीश चंद्र मिश्र बोले- बीएसपी ब्राह्मणों के साथ खड़ी

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की सभा लगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र मंच पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान एक बार फिर अंदाज ब्राह्मण मतदाताओं को साधने वाला रहा।

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी लगातार यूपी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के माध्यम से ब्राह्मण मतदाताओं को अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रही है। 2007 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इसी क्रम में सोमवार को बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र अमरोहा में पहुंचे।

जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी सरकार में ही ब्राह्मणों को सही सम्मान और हिस्सेदारी मिली थी। मौजूदा समय में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हो रहा है। बहुजन समाज पार्टी सभी ब्राह्मणों के साथ खड़ी हुई है।

इसी का परिणाम है कि ब्राह्मण समाज हमारे साथ फिर जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है। अमरोहा में यह कार्यक्रम जोया रोड के सुमंगलम होटल में हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here