अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उठाया चुनाव आयोग में डिजिटल सेंधमारी का मुद्दा

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके डिजिटल सेंधमारी पर अपनी बात रखी। इतना ही नहीं, उन्होंने चुनाव आयोग की सुरक्षा से जुड़े मामले को भी सामने रखते हुए सरकार पर भी सवाल खड़े किए।

Advertisement

 

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा डिजिटल सेंधमारी की गई। ऐसा करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की खबर सामने आई। यह एक बेहद गंभीर मामला है, ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच होनी चाहिए। जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इसे कहीं सरकार का संरक्षण तो नहीं प्राप्त है। यह चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि गरिमा पर भी कई सवाल खड़े करता है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग एक ऐसी महत्वपूर्ण संस्था है। जो इस दौर में भी लोकतंत्र बचाने का काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here