नई पार्टी की घोषणा की तैयारी में कैप्टन अमरिंदर, किसान आंदोलन पर खेला दांव

जालंधर। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी की घोषणा की तैयारी कर ली है। कांग्रेस के भीतर की एक्सरसाइज पूरी होने के बाद कैप्टन अब मुखर होने लगे हैं। शनिवार रात उन्होंने एक पोस्टर जारी कर फिर से किसान आंदोलन पर दांव खेला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले काले कानून (कृषि सुधार कानून) वापस ले, तभी BJP से कोई सियासी बातचीत होगी।

Advertisement

साफ है कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जिसका असर जल्द नजर आ सकता है। चर्चा ये भी है कि कैप्टन दीवाली के करीब नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जारी किया गया पोस्टर।
कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जारी किया गया पोस्टर।

कांग्रेस को धीरे-धीरे देंगे झटके
कैप्टन खेमे की रणनीति अब एकदम से कांग्रेस को झटका देने की नहीं है। शुरुआत में कैप्टन के करीबी रहे कुछ पूर्व मंत्री और विधायक उनके साथ आएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे विधायकों और दिग्गज कांग्रेसियों को शामिल किया जाएगा। कैप्टन की रणनीति है कि चुनाव तक कांग्रेस को संभलने का मौका ही न दिया जाए। सूत्रों की मानें तो कैप्टन करीब 15 विधायकों के संपर्क में हैं। उनकी कोशिश यही रहेगी कि चुनाव और टिकट बंटवारे तक कांग्रेस को बगावत में ही उलझाकर रखा जाए।

सांसद पत्नी भी हुईं सक्रिय
सूत्रों की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर भी सक्रिय हो गई हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के लोगों से न मिलने के उलट परनीत की छवि अलग है। वे नेताओं से मिलती भी रही हैं और उनके अच्छे सियासी रिश्ते भी हैं। ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी में उनकी भूमिका अहम होनी तय है। कैप्टन उनके जरिए भी अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश में हैं।

पत्नी परनीत कौर के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह।- फाइल फोटो
पत्नी परनीत कौर के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह।- फाइल फोटो

BJP के लिए कैप्टन जरूरी भी और मजबूरी भी
पंजाब की सियासत में BJP कभी लीड पार्टी नहीं रही है। अब तक वह अकाली दल के सहारे प्रदेश की सियासत में टिकी हुई थी। अब पंजाब में BJP के पास कोई बड़ा सिख चेहरा नहीं है, जिसका पूरे पंजाब में आधार हो। अकाली दल से गठजोड़ तोड़ने के बाद BJP के लिए कैप्टन जैसा चेहरा जरूरी है।

वहीं इसे BJP की मजबूरी भी समझा जा सकता है, क्योंकि पहले प्रकाश सिंह बादल के रूप में उसके पास दिग्गज सिख चेहरा था। अब कैप्टन के साथ गठजोड़ कर BJP इसकी भरपाई कर सकती है। कैप्टन कह भी चुके हैं कि BJP एंटी मुस्लिम या सांप्रदायिक पार्टी नहीं है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here