क्रूज पर था ड्रग माफिया, वानखेड़े ने जाने दिया; नवाब मलिक का एक और अटैक

मुंबई। क्रूज रेव पार्टी में रेड के बाद से सवालों के घेरे में आए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नया आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने कहा है कि 2 अक्टूबर को जिस क्रूज पर रेड की गई, उसपर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भी मौजूद था और एनसीबी को इस बारे में पता भी था लेकिन माफिया को जान दिया गया। मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि यह माफिया एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का दोस्त था।

Advertisement

नवाब मलिक ने कहा, ‘क्रूज पर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद था। उसकी गर्लफ्रेंड को डांस करते देखा गया, उसके पास हथियार था। एनसीबी के सारे अधिकारियों को ड्रग माफिया की मौजूदगी के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया। उसकी दाढ़ी थी…यह दाढ़ीवाला कौन है? जल्द ही और जानकारी दूंगा।’

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि यह ड्रग माफिया वानखेड़े का दोस्त था और इसलिए उसे जाने दिया गया। नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि गोवा में चल रहे ड्रग रैकेट पर एनसीबी जोनल डायरेक्टर वानखेड़े हमेशा आंखे मूंद लेते हैं। मलिक ने इससे पहले वानखेड़े पर बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।

बता दें कि नवाब मलिक के आरोपों को समीर वानखेड़े ने सिरे से खारिज कर दिया है। समीर वानखेड़े ने कहा है कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। वानखेड़े पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की टीम दिल्ली से आज मुंबई पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here