लखीमपुर को झटका: जिला अस्पताल मनोचिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

लखीमपुर-खीरी। कोरोना मुक्त हो चुके लखीमपुर खीरी जिले को सोमवार बड़ा झटका लगा। जिला अस्पताल में तैनात मनोचिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें संदेह के आधार पर कुछ दिन पहले ही होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य महकमे के हाथ पांव फूल गए हैं।
एसीएमओ डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि डॉक्टर अखिलेश जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक हैं। उनकी पत्नी खैराबाद बीसीएम हॉस्पिटल जिला सीतापुर में डॉक्टर हैं। सीतापुर की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर अखिलेश शुक्ला व उनकी डॉक्टर पत्नी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। हालांकि जब सीतापुर की उस गर्भवती महिला ने अपनी जांच सरकारी सिस्टम के जरिए कराई तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग ने ना तो बीसीएम हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर की जांच कराई न ही उनके पति की जांच कराई।
यह बात एसीएमओ डॉ. रविंद्र शर्मा को जब पता चली तो उन्होंने डॉक्टर अखिलेश सहित उनके संपर्क में आए करीब पांच से छह लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करा दिया था और डॉक्टर अखिलेश की कोरोना जांच कराने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की। जिसके बाद शनिवार को डॉक्टर अखिलेश शुक्ला का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। डॉक्टर अखिलेश शुक्ला के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है। वहीं कई उच्चाधिकारी भी कोरोना की जाचं कराने जा रहे हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here