जमीनी विवाद में घायल अधेड़ की मौत, गुस्साए लोगों ने शव को चौकी के सामने रख कर किया प्रदर्शन

भदोही। भदोही जिले के औराई में जमीनी विवाद में सोमवार को घायल अधेड़ की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने शव को ख़मरिया चौकी के सामने रख कर प्रदर्शन किया। घटना की ख़बर लगते ही पुलिस अधीक्षक भदोही आरबी सिंह मौके पर पहुँच गए। पुलिस अधीक्षक ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। बाद में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार औराई थाने के ख़मरिया खलवापुर (वार्ड-03) के निवासी नान्हक (46) और दूसरे पक्ष के बड़ेलाल (28) छोटेलाल (32) भाईलाल (35) के बीच जमीनी विवाद को लेकर 10 मई को हाथापाई एवं मारपीट हुई थी। जिसमें नान्हक को काफी चोट आई थी। उसे औराई समुदाय स्वस्थ केंद्र ले जाया गया जहाँ से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए स्थानांतरित किया गया।
वाराणसी न ले जाकर उसे जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह लाया गया। यहाँ से भी स्थिति नाजुक होने पर वाराणसी के लिए भेज दिया गया। अंततः परिजन घर लौट आए। रविवार की रात घर उसकी मौत हो गईं। सोमवार की सुबह गुस्साए परिजनों ने शव को पुलिस चौकी खमरिया पर रख कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कार्यवाई की माँग किया।
घटना की ख़बर पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी लिया। बाद में आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज दर्ज करने का आदेश दिया। प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here