प्रवासी मजदूरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें अधिकारी : मुख्य सचिव

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने लाॅकडाउन की अवधि में अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों, कामगारों व अन्य लोगों के साथ सम्मानजनक एवं सहृदयता से व्यवहार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि अन्य प्रदेशों से पैदल आ रहे प्रवासियों की सुरक्षा एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के भी प्रभावी कार्य किये जायें।
मुख्य सचिव ने ये निर्देश गुरुवार को एक परिपत्र के माध्यम प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गौतमबुद्धनगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्रवासी व्यक्तियों से सम्मानजनक एवं सहृदयता से व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रवासियों हेतु समुचित भोजन, पीने के ताजे पानी एवं उचित स्थान पर पण्डाल तथा उद्घोषणा हेतु लाउडस्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने शेल्टर एवं एकांतवास स्थलों (क्वारंटीन होम) में खाना, पानी, शौचालय व साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था कराये जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश में प्रवेश के स्थान पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था एवं प्रत्येक जिले में कम से कम 200 निजी बसें व स्कूल बसों को प्रवासियों के आगमन हेतु आरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रवासियों को पैदल अथवा अन्य असुरक्षित वाहनों, टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स से यात्रा न करनी पड़े इस हेतु बसों अथवा ट्रेनों से ले जाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
श्री तिवारी ने यह भी कहा है कि होम एकांतवास (क्वारंटीन) में स्थित व्यक्तियों की निगरानी हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निगरानी समितियां पूरी तरह से सक्रिय रहें तथा जिलाधिकारियों द्वारा इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि समस्त मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं पी.आर.वी-112 वाहन द्वारा निरन्तर पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात व्यक्ति पर्याप्त सुरक्षा सामग्री यथा-मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here