‘हर व्यक्ति को 25 लाख का बीमा’, कांग्रेस ने किया दूसरी गारंटी का एलान

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) से पहले कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किल बढ़ा रही है। अब कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली की जनता के लिए दूसरी गारंटी का एलान किया है।

Advertisement

कांग्रेस ने दिल्ली के हर नागरिक के लिए ‘स्वास्थ्य बीमा योजना’ (Jeevan Raksha Yojana) का एलान किया है। इसके अनुसार, कांग्रेस दिल्ली के सभी लोगों को 25-25 लाख रुपये का बीमा देगी।  

हर दिल्लीवासी को मिलेगा 25 लाख का बीमा

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘स्वास्थ्य बीमा योजना’ की गारंटी दी है। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर दिल्लीवासी को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

योजना का नाम रहेगा ‘जीवन रक्षा’

कहा कि इस योजना का नाम ‘जीवन रक्षा’ (Jeevan Raksha Yojana) रहेगा। गहलोत ने कहा, हमने राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य को खास प्राथमिकता दी है। हर तरह का इलाज वहां फ्री है और खर्च का वहन सरकार करती है।

गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. किरण वालिया व पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ सहित अन्य नेता भी रहे मौजूद।

आम आदमी पार्टी से लोग बहुत परेशान

गहलोत ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है, लोग यहां की आम आदमी पार्टी सरकार से बहुत परेशान है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस इस बार आप के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। न पहले न बाद में। कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है, निश्चित तौर पर सरकार भी बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here