नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार की खूब तारीफ की है। दरअसल, फडणवीस ने शरद पवार के उस बयान की तारीफ की जिसमें पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की थी।
सीएम ने कहा कि शरद पवार ने यह देखने के बाद आरएसएस की तारीफ की कि कैसे संगठन 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्ष द्वारा फैलाए गए फर्जी नैरेटिव पर काबू पाने में कामयाब रहा।
शरद पवार चाणक्य हैं
फडणवीस ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव में ये नैरेटिव सेट किया था कि भाजपा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने के लिए 400 सीटें जीतना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव में इसे पंचर कर दिया। उन्होंने कहा कि पवार को समझ आ गया कि आरएसएस एक नियमित राजनीतिक शक्ति नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है।
सीएम ने कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में दूसरों की प्रशंसा करना अच्छा होता है। शायद इसीलिए पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की होगी। शरद पवार चाणक्य हैं।
राजनीति में कुछ भी हो सकता हैः फडणवीस
शरद पवार की पार्टी के महायुति या एनडीए में मिलने की बात पर फडणवीस ने कहा,
अगर आप 2019 से 2024 तक हुए घटनाक्रमों को देखें, तो मुझे एहसास हुआ कि कोई भी चीज असंभव नहीं है। उद्धव ठाकरे किसी दूसरी पार्टी में चले जाते हैं और अजित पवार हमारे पास आ जाते हैं। राजनीति में कुछ भी हो सकता है, हालांकि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसा होना चाहिए।
उद्धव की पार्टी दुश्मन नहीं है
CM ने आगे कहा कि पहले उद्धव ठाकरे दोस्त थे और अब राज ठाकरे दोस्त हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) हमारी “शत्रु” नहीं हैं।