एक जून से लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी, सरकार की हरी झंडी का इंतजार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने राजधानी लखनऊ में एक जून से मेट्रो ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। अब ट्रेनों के संचालन के लिए मेट्रो को सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। राजधानी लखनऊ सहित पूरे देश में 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने जा रहा है। इसलिए यूपीएमआरसीएल लखनऊ के उत्तर दक्षिण कॉरीडोर में मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए तैयार है।
अब प्रदेश सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया के बीच मेट्रो ट्रेन चल सके इसलिए सभी 21 स्टेशनों को कोरोना से बचाव के मानकों के साथ सेनिटाइज करके तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा यूपीएमआरसीएल ने सभी ट्रेनों का टेस्टिंग ट्रायल भी पूरा कर लिया है।
यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शनिवार को बताया कि हर लॉकडाउन को समाप्त होने से पहले मेट्रो ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाती हैं ताकि प्रदेश सरकार का निर्देश मिलते ही मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जा सके। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त होने जा रहा है। यदि सरकार की तरफ से लखनऊ में मेट्रो ट्रेन चलाने का निर्देश मिलता है तो यूपीएमआरसीएल की सभी तैयारियां पूरी हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि यूपीएमआरसीएल मेट्रो अधिकारियों को स्टेशन परिसर और मेट्रो ट्रेनों को पूरी तरह से सेनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया है। यात्रियों के संपर्क में आने वाले टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, कस्टमर केयर सेंटर, प्रवेश निकास द्वार, एफसी मशीन, मेट्रो के अंदर के हैंडल रेल, एस्केलेटर के हैंड रेल आदि को चार से पांच घंटे में सेनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्टेशन पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर, कस्टमर केयर अस्सिटेंट और सुरक्षा कर्मियों को मास्क और दस्ताने पहन कर उचित दूरी बनाते हुए यात्रियों के संपर्क में आने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का संचालन गत 22 मार्च से बंद है। इससे यूपीएमआरसीएल को भारी नुकसान हो रहा है। अब एक जून से रेलवे की तर्ज पर मेट्रो ट्रेनों के संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अब सिर्फ सरकार के निर्देशों इंतजार है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here