सपा कार्यकर्ता ने लगाये सांसद राजनाथ और विधायक सुरेश श्रीवास्तव के गायब होने के पोस्टर, गिरफ्तार

लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के लापता होने के पोस्टर लखनऊ में लगाए गये। उनके साथ ही क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के भी लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गये। ऐसा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता द्वारा किया गया। इससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ता ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।

Advertisement

दरअसल पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में सपा कार्यकर्ता समीर खान व जय सिंह यादव ने इस समय में जनता की सुध न लेने का आरोप लगाते हुए पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह और विधायक सुरेश श्रीवास्तव के लापता होने के पोस्टर जगह जगह लगा दिए।

इस पर भाजपा कार्यकर्ता विजय शुक्ला ने नाराजगी जाहिर करते हुए पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इसके अलावा नराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालकटोरा, सआदतगंज, बाजारखाला, ठाकुरगंज और चौक में भी सपा कार्यकर्ता के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि पारा पुलिस ने हंसखेड़ा निवासी जय सिंह यादव व काशीराम कॉलोनी निवासी समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी की सूचना मिलते ही कई सपा कार्यकर्ता पारा थाने पहुंचे और जमकर उपद्रव करने लगे साथ ही उन दोनों को छोड़ने की मांग करने लगे।

वहीं इस मामलें में क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मेरी छवि धूमिल करने की नियत से विधानसभा क्षेत्र में लापता होने का पोस्टर लगाए हैं। जबकि उन लोगों की ओर से इलाके का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here