कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस को रविवार को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब रायबरेली का शातिर बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को दौड़ाकर दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए उसकी अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस के मुताबिक अपराधी काफी दिनों से बिधनू थानाक्षेत्र में रह रहा था और पनकी थाना क्षेत्र से गैंगस्टर का अपराधी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि रविवार को बिधनू थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत न्यू आजाद नगर चौकी प्रभारी शिवप्रकाश सिंह भी फोर्स के साथ सकरापुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार परसौली गांव की ओर से आता दिखाई दिया और पुलिस टीम उसे रोकने का इशारा किया तो वह बाइक को और तेज कर भाग निकला। इस पर पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूर पर उसकी बाइक कीचड़ के चलते फिसल गयी और वह गिर पड़ा।
तब तक पुलिस टीम भी नजदीक पहुंच गयी और अपने को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की और बाइक सवार के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने लाते हुए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम रामदयाल बताया जो रायबरेली जनपद के लालगंज का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि रामदयाल काफी दिनों से बिधनू के तौधकपुर में रहकर जनपद में अपराधिक घटनाएं कर रहा है। इसके साथ ही उसके खिलाफ उन्नाव में लूट, छिनैती सहित कई मुकदमें दर्ज हैं और कानपुर के पनकी थाना से गैंगस्टर का अपराधी भी है। शातिर बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल अभी बदमाश का इलाज सीएचसी बिधनू में पुलिस की देखरेख में चल रहा है।
Advertisement