नेपाल के अनापेक्षित कदम पर केन्द्र सरकार गंभीरता से विचार करे : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पड़ाेसी देश नेपाल के अनपेक्षित कदम पर केन्द्र सरकार से गंभीरतापूर्वक विचार करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी में बढ़ती मौतों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों को ज्यादा गंभीर होने की जरूरत पर बल दिया है।
सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती ने दो ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है “नेपाल ने अपने देश का नया नक्शा तैयार करके उसमें कालापानी सहित भारत के 370 किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा ठोककर भारत को निश्चित ही नई दुष्कर स्थिति में डाल दिया है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल के इस अनापेक्षित कदम पर केन्द्र की सरकार को जरूर गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करना चाहिए।”
दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा कि देश में कोरोना महामारी से पीड़ितों व उससे बढ़ती मौतों की चिन्ताओं के बीच आज 69वें दिन लाॅकडाउन-5 कुछ छुट के साथ प्रारम्भ हो गया है, जो 30 जून तक चलेगा जबकि अभी भी पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here