प्रयागराज। जनपद में बीते पांच घंटे के अन्तराल में एक युवक समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना शहर के कैन्ट थाना क्षेत्र की है। कैन्ट थाना क्षेत्र के सरैया अशोक नगर निवासी प्रमोद कुमार के 18 वर्षीय बेटे हर्ष कुमार ने पिता से सोमवार की सुबह मोबाइल फोन दिलाने के लिए कहा। किसी वजह से प्रमोद ने बेटे से मना कर दिया कि अभी मोबाइल नहीं दिला सकते।
इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने दोपहर के वक्त घर में कमरा बन्द करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने बताया कि बेटे ने मोबाइल फोन नहीं दिलाने से नाराज होकर खुदकुशी की है।
दूसरी घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी नीशा जायसवाल (28) पत्नी विशाल जायसवाल की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। इनके चार बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की रात पति—पत्नी के बीच हुए विवाद से क्षुब्ध होकर सोमवार की भोर में नीशा ने घर के अन्दर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जानकारी होते ही पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
उधर नीशा की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके वाले शंकरगढ़ से घूरपुर थाने पहुंचे और दहेज प्रताड़ना की तहरीर देते हुए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने सूचना पर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी घूरपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन, मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आ सकेगी।
तीसरी घटना में घूरपुर में ही बीकापुर गांव निवासी समुन्द्र उर्फ लल्लू (45) पुत्र दशरथ घर पर अकेले रहता था। मछली का कारोबार करके वह भरण-पोषण करता था। उसके परिवार के अन्य लोग बाहर रहते हैं। बताया जा रहा है कि आज उसके घर से दुर्गन्ध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो उसका शव फांसी के फन्दे से लटका हुआ था। देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि तीन दिन पूर्व उसने आत्महत्या की होगी। उसके घर में कोटे से मिलने वाला गल्ला भी मिला है। अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग है। लेकिन मौत की स्पष्ट वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Advertisement